चरित्र सत्यापन के बिना आमला में गुड़ ओर राप बनाने वालों की नही हो रही जांच
पुलिस अधीक्षक के आदेश का नही हो रहा पालन
आमला. ब्लाक के ग्रामों में उत्तरप्रदेश से आकर गुड़ और राप बनाने का काम करने वालो का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन नही किया जा रहा है। जबकि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के आदेश हैं कि बाहरी लोगों की पूछपरख की जाए उनकी आईडी पुरूप के साथ उनका चरित्र सत्यापन भी लिया जाए।लेकिन आमला में बहार से आकर काम करने वाले लोगो की किसी प्रकार की जांच नही की जा रही है। ऐसे में आमला क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।अगर इनकी जांच की जाए तो कई शातिर बदमाश लोगो का आमला में होने का खुलाशा हो सकता है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसा कोई अभियान नही चलाया जा रहा है जिसके कारण बहार से लोग आमला आकर कई दिनों से अवैध कारोबार कर रहे है। सूत्रों की माने तो ब्लाक के ग्राम रतेड़ाकला,सोनतलाई,चुटकी,कोडरखापा,समरत ढाना, खरपडाखेड़ी,तिरमहु, गुड़ मिलो की जांच की जाना चाहिए यह आदेश बाहरी लोगों के उत्तरप्रदेश में रहने वाले कई अहम दस्तावेजों से जुड़ा है। मसलन मूल निवास स्थान, सत्यापन रिपोर्ट और चरित्र प्रमाण पत्र इत्यादि है।
जानकारी नही देनेपर होगी कानूनी कार्रवाई
बाहारी लोग जो दूसरे प्रदेश से आकर यहां कामकाज कर रहे है एवं अपना मकान किराए पर दे रहे है कोई किराए पर रहे रहा है जानकारी नही देने पर कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध धारा 223 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन की अपील
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया मकान मालिकों एव प्रदेश के बहार से आने वाले लोगो से ओर स्थानीय लोगो से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों कोई नए व्यक्ति के निवास करने का सत्यापन नजदीकी पुलिस थाने में अनिवार्य रूप से कराएं। आदेश का पालन न करने पर संबंधित थाना प्रभारी को करना है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 215











