थाना चिचोली पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
बैतूल.थाना चिचोली के चौकी भीमपुर अंतर्गत ग्राम आदर्श पिपरिया में जमीनी विवाद के चलते हुए हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस हत्या कांड में पुलिस ने आरोपी शेखलाल काकोडिया और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 9 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे ग्राम आदर्श पिपरिया में खेत के पास कच्चे रास्ते पर खून से लथपथ हालत में बक्कू काकोडिया (उम्र 50 वर्ष) मृत अवस्था में पाए गए थे। फरियादी देवजी काकोडिया (मृतक का पुत्र) की सूचना पर थाना चिचोली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का जमीनी विवाद को लेकर चाचा शेखलाल काकोडिया एवं उसके बेटे (बाल अपचारी) से विवाद चल रहा था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में भी इन दोनों की संलिप्तता सामने आई।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार तत्काल विशेष जांच दल गठित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर श्री मयंक तिवारी के नेतृत्व में टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू की।
तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए
सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी के निर्देशन में मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची एवं साक्ष संकलन की कार्यवाही की गई।
विवेचना के दौरान SDOP शाहपुर, थाना प्रभारी चिचोली एवं चौकी प्रभारी भीमपुर की टीम ने संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तारी एवं न्यायिक कार्रवाई
आरोपी शेखलाल काकोडिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
बाल अपचारी (16 वर्ष) को बाल न्यायालय भेजा गया।
आरोपियों की निषादेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस जघन्य हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर खुलासे में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—
1. श्री मयंक तिवारी (एसडीओपी, शाहपुर)
2. निरीक्षक हरिओम पटेल (थाना प्रभारी, चिचोली)
3. निरीक्षक आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट)
4. उप निरीक्षक दिलीप यादव (चौकी प्रभारी, भीमपुर)
5. उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी एवं अन्य पुलिस बल
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मामले के त्वरित निराकरण के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की गई। उन्होंने थाना प्रभारी चिचोली एवं जांच दल को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।
बैतूल पुलिस आम जनता को विश्वास दिलाती है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 356











