Breaking News

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने विदाई के दौरान कहा याद आएगा आमला का स्टाप जाते जाते भी की वनकर्मीयों की प्रशंसा

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने विदाई के दौरान कहा याद आएगा आमला का स्टाप जाते जाते भी की वनकर्मीयों की प्रशंसा

वन परिक्षेत्राधिकारी की विदाई भावभीनी विदाई में उमड़े वन कर्मचारी नए रेंजर का हुआ स्वागत

आमला। वन परिक्षेत्र आमला में लंबे समय तक पदस्थ रहे वन परिक्षेत्राधिकारी आरएस उईके का छिंदवाड़ा जिले में तबादला होने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने उनको भावभीनी विदाई दी। वन कर्मचारियों ने उनको सामूहिक रूप से उपहार भेंट कर सहभोज आयोजित किया। विदाई समारोह में वन मंडलाधिकारी विजयन्तम टी आर और नवागत वन परिक्षेत्र अधिकारी नानकराम कुशवाह मौजूद थे। वन मंडलाधिकारी ने कहा कि वन परिक्षेत्रा अधिकारी रामस्वरूप उईके का कार्यकाल अच्छा रहा और उनके नेतृत्व में आमला परिक्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए।

नए रेंजर का स्वागत

विदाई समारोह में नवागत रेंजर नानकराम कुशवाह का स्वागत सत्कार वन विभाग द्वारा किया गया। नए रेंजर ने कहा कि वह अधिकारियों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पूर्व रेंजर श्री उईके को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वन मंडलाधिकारी ने नए रेंजर को बधाई दी और कहा कि आमला में नए रेंज ऑफिस को स्वीकृति मिली है।

पूर्व रेंजर का आभार

पूर्व रेंजर रामस्वरूप उईके ने अपने विदाई समारोह में कहा कि उनके 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों का अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने सहयोगी पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया और देशमुख आरा मशीन के संचालक कविश देशमुख का आभार व्यक्त किया। पूर्व रेंजर ने कहा कि नए रेंजर को भी वन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य

विदाई समारोह में वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक योगेश साहू, गणेश पवार, लक्ष्मण इवनाती, रामदेव परते, राजेन्द्र मोकुलगाय मौजूद थे। फॉरेस्ट गार्ड मृदुलसिंह राजपूत, लिपिक योगेश खातरकर, ऑपरेटर महेंद्र चिलहाटे, हेमंत सोनी, विनीता गुलबाके, यशवंत चौहान, भीमराव सातनकर,पी.एस कापसे और अशोक देशमुख भी मौजूद थे। वन समिति के पदाधिकारी और पत्रकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में पधारे वन मंडलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। 

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!